छत्तीसगढ़स्लाइडर

जेल में बंद कैदियों ने प्रस्तुत किया सराहनीय उदाहरण…सीएम राहत कोष में दिए 1 लाख 80 हजार… CM ने Tweet कर कहा… किया अपराध लेकिन मनुष्यता आज भी आज़ाद… यह योगदान अमूल्य है…

रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन,स्वयंसेवी संस्थाएं,संगठन और सेवाभावी व्यक्ति के साथ-साथ केंद्रीय जेल रायपुर के 406 बंदियों ने भी सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

केंद्रीय जेल रायपुर के अधीक्षक ने कलेक्टर रायपुर को पत्र लिखकर जानकारी दी है और बताया है कि बंदियों ने अर्जित पारिश्रमिक 1,79,858 रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी। उन्होंने कलेक्टर को इस राशि का चेक भी सौंपा है।

;

Back to top button
close