Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: राजधानी की सड़कें हुई वीरान…पुलिस, एंबुलेंस और माल वाहक वाहनें ही आ रही नजर…लॉकडाउन का कराया जा रहा है कड़ाई से पालन…

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। इस बीच रायपुर जिले में लॉकडाउन को तीन दिनों के लिए और सख्त कर दिया गया है। जिले में धारा 144 लागू किया गया है। जिसका असर आज राजधानी रायपुर में पहले ही देखने को मिला। राजधानी की सड़कें वीरान हैं। सड़कों पर केवल पुलिस की गाडिय़ां, एंबुलेंस और माल वाहक वाहनें ही नजर आ रही है। यह सख्ती 19 अपै्रल की शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद 20 अपै्रल को समीक्षा बैठक के पश्चात ही यह तय होगा कि रायपुर जिले में कौन-कौन से बिंदुओं पर छूट दी जा सकती है।

देशभर में इस समय लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। शायद यही वजह है कि देश में कोरोना का संक्रमण उस तेजी से नहीं फैला जिसका अंदेशा जताया जा रहा था। इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य में भी कोरोना अपना पैर अब तक नहीं पसार सका है। राज्य में भी गिनती के ही मरीज अब तक सामने आए हैं। इसकी भी मुख्य वजह राज्य सरकार द्वारा संक्रमण की आशंका के मद्देनजर लिए गए त्वरित और सख्त कदम है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में 19 मार्च से ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कड़ाई होनी शुरू हो गई थी।

इधर राज्य सरकार के मंशानुसार जिला और पुलिस प्रशासन ने भी इस गंभीर समस्या पर सख्ती बरती और प्रारंभ से ही कड़ाई बरती। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन की अवधि में यह दूसरा अवसर है जब जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू किया गया है। इसके पूर्व भी लॉकडाउन में इसका कड़ाई से पालन कराया गया, जिसकी वजह से रायपुर जिले में संक्रमण का फैलाव लगभग ना के बराबर हुआ। वर्तमान में राज्य को तीन जोन में बांटा गया है। राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, राजनांदगांव और न्यायधानी बिलासपुर को ऑरेंज जोन में रखा गया है। यहां संक्रमण का आंशिक अंदेशा है अथवा यहां संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बाद कोरबा जिले को रेड जोन में रखा गया है। जिले के कटघोरा में सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे हैं। राज्य के शेष जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है, जहां अब तक कोरोना के एक भी मरीज सामने नहीं आए हैं। वर्तमान में जारी सख्ती का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि 20 अपै्रल तक की स्थिति में रायपुर जिले में स्थिति पूरी तरह से सामान्य रहे। यदि ऐसा होता है तो 20 अपै्रल को होने वाली समीक्षा बैठक में रायपुर जिले में भी कुछ बिंदुओं पर छूट मिलेगी जो जनता के लिए काफी राहतभरी होगी। यही वजह है कि इसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

Back to top button
close