छत्तीसगढ़सियासत

राज्य की तरक्की को उड़ान देने वाला बजट: बृजमोहन

हमारी सरकार में किसानों का हित सबसे ऊपर: कृषि मंत्री

रायपुर। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह बजट राज्य की ढाई करोड़ जनता के विकास का बजट है। उनके जीवन मे खुशहाली लाने और तरक्की के सफर को उड़ान देने वाला बजट है। बीते वर्ष की तुलना में 29 फीसदी की वृद्धि के साथ कृषि क्षेत्र के लिए 13 हजार 4 सौ 80 करोड़ का प्रावधान यह बताता है कि हमारी सरकार किसानों के हित को सबसे ऊपर रखती है। 30 नए कॉलेज, 6 नए कृषि कॉलेज खोला जाना युवा पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में ठोस कार्य है। अपने वादे के मुताबिक धान बोनस के लिए 2 हजार एक सौ 7 करोड़ रुपये का प्रावधान सरकार ने किया है। 60 हजार हैक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई का लक्ष्य सरकार की किसान हितैषी नीति को दर्शाता है। मितानिनों के मानदेय में वृद्धि, पेंशन स्कीम,सरकारी अस्पतालों के सभी जांच नि:शुल्क करना, सरकार की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। बृजमोहन ने कहा कि किसानों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों की आय 2022 तक दुगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमारी भाजपा सरकार भी इसी दिशा में पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। गांव-गरीब और किसानों के हित मे सरकार बेहतर निर्णय ले रही है। विपक्षियों द्वारा लगाए जा रहे चुनावी बजट के आरोप पर उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार पूरे 5 साल काम करती है। जनहित के कामों के लिए हम चुनावी वर्ष का इंतिजार नही करते। हमारी सरकार जनता के समक्ष सदैव परीक्षा के लिए तैयारी रहती है। परिणाम सामने है, 14 सालों से जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ बना हुआ है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471