Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: राजधानी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां…72 घंटे बंद के ऐलान के बाद किराना और सब्जी बाजारों में उमड़ी भीड़…

रायपुर। राज्य सरकार ने लॉकडाउन में सख्ती करते हुए 72 घंटे तक के लिए इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी को बंद रखने का ऐलान किया है।

इसऐलान के चलते आज शहर के सड़कों और बाजारों में लोग उतर आए है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए खरीददारी करते रहे। तीन दिन तक दुकानें बंद रहने के कारण लोग शहर के गोलबाजार में किराने की दुकानों सहित अन्य स्थानों पर लगने वाली सब्जी व किरानों की दुकानों में भारी भीड़ लगी हुई है। खरीददारों के घर से बड़ी संख्या में बाहर निकलने का फायदा उठाते हुए कई लोग बिना किसी काम के घर से बाहर घुमने निकल रहे हैं।

72 घंटे तक कड़ाई से लॉकडाउन का कराया जाएगा पालन

सरकार के आदेशानुसार अगले 72 घंटे तक लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए रायपुर शहर के उरला और आजाद चौक सबडिवीजन में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़ कर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कलेक्टर एस भारती दासन और एसएसपी आरिफ शेख भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि आज शाम 5 बजे से 19 अप्रैल शाम 5 बजे तक मेडिकल दुकाने, मिल्क पार्लर, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस सिलिंडर की दुकानें और ऑनलाइन होम डिलीवरी की सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेगी।

Back to top button
close