क्राइमदेश -विदेश
वीडियो देखें, कैसे एक निर्दयी पीट रहा बुजुर्ग महिला को

बरेली में एक पुरुष द्वारा बुजुर्ग महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआहै। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति महिला को बुरी तरह पीट रहा है। वह बार-बार बुजुर्ग महिला को धक्का देते हुए भी दिख रहा है। कभी लात मारता है तो कभी धक्का देता है। वायरल वीडियो में बुजुर्ग को पीटते देखने वाले कई लोग है, लेकिन कोई भी उसे बचाने का प्रयास नहीं कर रहा। निर्दयी व्यक्ति ने कई मिनटों तक महिला को पीटा और वीडियो में नजर आ रहा है कि वह पीटने के बाद उसे बालो से पकडऱ ले गया। वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति कौन है इसका पता नहीं चल पाया है और क्यों वह महिला को पीट रहा था यह भी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इसी निंंदा हो रही है कि समाज भी निर्दयी हो गया है, जो बुजुर्ग को पीटते देखते हुए चुप था।