क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

12वीं तक पढ़े लड़के ने लड़की बनकर मशहूर डॉक्टर से ठग लिए 2 करोड़… जानें कैसे बिछाया था जाल…

नई दिल्‍ली. राजधानी दिल्‍ली (Delhi) के एक मशहूर डॉक्‍टर के साथ पिछले दिनों हुई 2 करोड़ की ठगी के मामले में महाराष्ट्र की यवतमाल पुलिस (Yavatmal Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हालांकि ठगी का ये मामला खासा चौंकाने वाला है, क्‍योंकि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के रहने वाले 12वीं तक पढ़े युवक ने सोशल मीडिया पर खुद को महिला के तौर पेश करते हुए 44 साल के महशूर डॉक्‍टर को हनीट्रैप (Honeytrap) में फंसा लिया. यही नहीं, दो करोड़ की चपत के बाद उसे खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ.

बहरहाल, महाराष्ट्र की यवतमाल पुलिस ने डॉक्‍टर की शिकायत के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित ने शनिवार को यवतमाल पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी पहले भी इस तरह के अपराध में शामिल रहा है या नहीं. आरोपी का नाम संदेश मानकर है और उसने 12वीं तक पढ़ाई की है. वही अपने पिता की मौत के बाद एक स्‍थानीय सोसायटी में किराये पर रहता है. फिलहाल आरोपी 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर रहेगा.

ऐसे जाल में फंस गया दिल्‍ली का डॉक्‍टर
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला के रूप में अपना फर्जी प्रोफाइल बना रखा था. जबकि कुछ महीने पहले डॉक्टर सोशल मीडिया पर खुद को लड़की के रूप में पेश करने वाले संदेश मानकर के संपर्क में आ गया. वहीं, आरोपी ने पीड़ित को बताया कि वह एक अमीर परिवार ताल्‍लुक रखती है और दुबई में उसका कारोबार है.

इस बीच पिछले महीने आरोपी ने पीड़ित से कहा कि उसकी बहन का अपहरण हो गया है और उससे दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. इसके बाद पीड़ित डॉक्‍टर ने यवतमाल जाकर 12 अगस्त को आरोपी के द्वारा बताए गए व्यक्ति को यह राशि सौंप दी. बाद में आरोपी ने फिर पीड़ित को कॉल कर बताया कि उसकी बहन को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया है और इसके साथ पीड़ित को एक बैंक खाते में 7,20,000 रुपये जमा करने के लिए कहा. यही नहीं, डॉक्टर ने यह रकम भी जमा करा दी.

इसके बाद आरोपी ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ मोबाइल फोन बंद कर लिया. वहीं, जब डॉक्‍टर को ठगी अहसास तो उसने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यवतमाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.97 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली है. हालांकि पुलिस आरोपी के बैकग्राउंड को चेक कर रही है,ताकि उसके बारे में और जानकारी हासिल की जा सके.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471