छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: संकट की घड़ी में CRPF जवानों ने दिखाई दरियादिली…अपने वेतन से दिया 10 हजार किलो चावल…कहा…ये तो शुरुआत है आवश्यकता पड़ी तो…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आईजी प्रकाश डी. ने कल सीआरपीएफ 211 बटालियन के जवानों की ओर से जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री के रूप में 100 क्विंटल अर्थात 10 हजार किलोग्राम चावल कलेक्टर रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन को सौंपा।

बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में राहत सामग्री के रुप में दो छोटे ट्रकों में लाए गए 10 हजार किलोग्राम चावल सौंपने के बाद सीआरपीएफ 211 बटालियन के कमांडर ए.एच. अंसारी ने कहा कि उनकी एक छोटी सी पहल पर कंपनी के जवानों ने तुरंत अपनी सहमति दे कर अपने वेतन से राशि जमा कर 10 हजार किलोग्राम चावल दान किया है।

श्री अंसारी ने कहा कि यह तो शुरुआत है यदि आवश्यक्ता पड़ी तो बटालियान के जवान कभी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर रायपुर जिले के आपातकालीन खानपान की व्यवस्था के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

कलेक्टर रायपुर ने इस अवसर पर जवानों की इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश सेवा के साथ जवानों की मानवीय संवेदना हम सबके लिए एक प्रेरणा है।

सुरक्षा सैनिकों की बहादुरी से वैसे भी युवा हमेशा से आकर्षित होते रहे हैं पर ऐसे राष्ट्रीय आपदा के समय सीआरपीएफ के जवानों के यह उदारता प्रशंसनीय है।

Back to top button