देश -विदेश
दो स्कूली छात्राओं पर एसिड अटैक

एमपी के गाड़ासरई के अंतर्गत आने वाले लिखनी गांव में दो स्कूली छात्राओं के ऊपर एसिड अटैक किए जाने का मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया। एसिड अटैक का कारण सामने नहीं आया है। एसिड अटैक से दोनों छात्राएं बुरी तरह झुलस गईं है। दोनों छात्राएं ग्यारहवीं की परीक्षा देकर घर लौट ही थी। तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार युवक आए और उन पर एसिड फेंक दिया और फरार हो गए। जिले में एसिड अटैक का यह पहला मामला बताया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी एसिड की ब्रिकी को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार को भी चेताया है, लेकिन फिर भी एसिड की खुलेआम ब्रिकी पर लगाम नहीं लग पाया है।