लॉकडाउन के बीच इस पूर्व CM के बेटे की शादी… फार्म हाउस में आयोजन…

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी होने वाली है. कुमारस्वामी ने कोरोना लॉकडाउन के बीच 17 अप्रैल को अपने बेटे निखिल की शादी को भव्य समारोह की जगह साधारण तरीके से करने का फैसला किया है. कुछ फिल्मों में अभिनय कर चुके और फिलहाल युवा जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी की शादी साधारण तरीके से की जाएगी.
लॉकडाउन की वजह से इस शादी में मुश्किल से 10-15 लोग शरीक होंगे. ये 10-15 लोग सिर्फ दूल्हा और दुल्हन पक्ष की तरफ से होंगे. शादी का कार्यक्रम एक फार्म हाउस में आयोजित किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से पहले कुमारस्वामी का परिवार बड़े शादी समारोह की तैयारियां में जुटा हुआ था. इसके लिए विवाह मंडप को लेकर तैयारियां चल रही थीं. जिसमें कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनीता के विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधियों समेत लगभग काफी लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद थी.
मगर अब कुमारस्वामी ने संकेत दिया है कि आगे चलकर जब स्थितियां अनुकूल होंगी तो एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं, ताकि उनके करीबी और शुभचिंतक शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद दे सकें. कुमारस्वामी ने खुद ही शादी के भव्य समारोह का आगे टालने के संकेत दिए हैं.
बता दें कि जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा निखिल के दादा हैं. निखिल ने मई 2019 में मांड्या सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और हार गए थे.