छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांग्रेस के घोषणापत्र में पत्रकारों की सुरक्षा का प्रमुख मुद्दा होगा शामिल: टीएस सिंह देव

रायपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में सभी वर्ग के लोगों के मुद्दों को शामिल करेगी। अबकी बार घोषणा पत्र में पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा प्रमुखता से शामिल होगा। सोमवार को कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे।

उनके साथ हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पत्रकार रुचिर गर्ग, प्रवक्ता आरपी सिंह और महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित रहे। सिंहदेव को पत्रकारों ने अपने-अपने विचार दिये। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु अंबेडारे, प्रेस क्लब महासिचव प्रशांत दुबे, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, कोषाध्यक्ष शगुप्ता शरीन, संयुक्त सचिव गौरव शुक्ला, अंकिता शर्मा, उपस्थित थे।

सभी की बातें सुनने के उपरान्त नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस के घोषणापत्र पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा शामिल रहेगा। रुचिर गर्ग ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी में पत्रकारों के प्रतिनिधि के रुप में उनकी समस्याओं से पार्टी नेताओं को पूरी तरह से अवगत कराएंगे और समस्या का हर संभव समाधान कराने की कोशिश करेंगे।

यह भी देखें : कांग्रेस अब राजनीतिक तौर पर अप्रासंगिक हो चली है: धरमलाल कौशिक 

Back to top button
close