राहत भरी खबर: कोरोना के 3 और मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर…अब तक 13 हो चुके डिस्चार्ज…469 सैम्पल का रिपोर्ट आना बांकी…

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमित तीन और मरीज पूरी तरह ठीक हो गए। तीनों को कल अस्पताल से छुट्टी मिल गई और तीनों अपने-अपने घर लौट गए।
वहीं कल कोरोना को लेकर एक बुरी खबर भी सामने आई। प्रदेश में कोरोना के लिए हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा में 2 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4821 संभावित लोगों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है इनमें अभी तक 4319 परिणाम निगेटिव आई है। वहीं 469 की जांच जारी है।
प्रदेश के कटघोरा में कल कोरोना संक्रमित 2 नये मरीज मिले हंै। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 33 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 10 मरीज पहले ही स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट गए है, वहीं कल मंगलवार को 3 और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
इस तरह 33 संक्रमित मरीजों में अब तक 13 डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 20 मरीजों का अभी भी एम्स रायपुर में इलाज जारी है। प्रदेश में अभी भी 75837 लोग होम क्वारेंटीन में है।