छत्तीसगढ़: विधायक ने परिवार सहित खुद को किया क्वांरटाईन…कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में थे…हालांकि किया ये दावा…

कोरबा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लिए हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा क्षेत्र के विधायक मोहित राम ने परिवार व स्टाफ सहित खुद को एहतियातन क्वांरटाईन कर लिया है। विधायक कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आ गया था। हालांकि विधायक का दावा है कि जिस वक्त वो उनसे मिला था, उस वक्त वो कोरोना पॉजेटिव नहीं था।
दरअसल जिले के कटघोरा में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप देखा जा रहा है। इस इलाके सहित पूरे कोरबा में सर्तकता बरती जा रही है। इस दौरान विधायक एक युवक के संपर्क में आए थे जो बाद में कोरोना संक्रमित पाया गया है।
जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को विधायक मोहित राम अपने क्षेत्र में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे, इसी दौरान एक पार्षद पति भी वहां पहुंचा था जिसको लक्षण मिलने के बाद जांच के लिए कहा गया था। इसी पार्षद पति की रिपोर्ट में उसे कोरोना संंक्रमित होना पाया गया। जिसके बाद विधायक ने खुद को परिवार और अपने स्टाफ सहित खुद को एहतियातन क्वांरटाईन कर लिया है।