छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पूर्व सीएम रमन सिंह बोले…कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी को ही भूल गए…विज्ञापन से लेकर भाषण में कही भी जिक्र नहीं…भाजपा ने बेहतर कार्ययोजना बनाकर प्रदेश को संवारा…

रायपुर। प्रदेश भाजपा द्वारा शनिवार को एकात्म परिसर में पत्रकार मित्रों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंग ने कहा कि इस बार की दीवाली बाकी दिवालियों से अलग थी।

देशवासियों की भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए कश्मीर हमारा है, इसबात को सच कर दिया। 70 साल बाद प्रधानमंत्री की वजह से आजादी मिली।छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का माहौल है।

राज्योत्सव के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी को विशेष रूप से याद करते है। उन्होंने छत्तीसगढ़ को एक सपना दिया लेकिन इस बार सरकारी विज्ञापन से लेकर सरकारी भाषण में वाजपेयी का कही भी जिक्र नहीं हुआ जो करोड़ों छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने वाला है।



डॉ. रमन ने धान खरीदी के विषय में कहा कि भूपेश बघेल बहाने बाजी कर रहे हैं। 4 साल से केंद्र सरकार एक पॉलिसी के माध्यम से धान खरीदी कर रहे हैं। धान खरीदी की तिथि बढ़ाकर 1 दिसम्बर कर दी गई।

मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं इस तारीख को 15 नवम्बर करे आज छत्तीसगढ़ में धन खरीदी 12 सौ से 13 सौ तक कोचिए के माध्यम से हो रहा है।उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता का अधिकार छीना गया है।

पार्षद के माध्यम से मेयर का चुनाव गलत निर्णय है। राहुल गांधी लगातार ट्वीट करते रहे कि जनता से मेयर चुना जाए वो इनकी बात भी नहीं मान रहे अवहेलना कर रहे हैं। बैलेट पेपर से चुनाव करना इनकी 50 साल पुरानी सोच है। सरकार का जनता के प्रति विश्वास टूट रहा है। कर्जमाफी आज भी आधी अधूरी है।


WP-GROUP

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब तक शराब बन्दी को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। वास्तविक कीमत से अधिक मूल्य में शराब बिक्री हो रही है। रोज अवैध रूप से करोड़ों रुपए की वसूली किसके जेब में जा रही है। रेत 20 हजार से 25 हजार रुपए ट्रक बिक रहा जिससे लोगों को लूटा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास के 15 साल भाजपा के कार्यकाल में सीएम कमेंट कर रहे छत्तीसगढ़ की जो वित्तीय स्थिति ठीक है ये 10 महीने की उपलब्धि नहीं है। 15 साल के सरकार के बेहतर कार्ययोजना का नतीजा है। 15 साल छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम काल था।



ये कार्ययोजना हमने बनाकर छत्तीसगढ़ को संवारा है। गरीबों के लिए चावल योजना जिसका क्रियान्वयन किया। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण हमने दिया। आरपीआई ने कहा था कि छत्तीसगढ़ सामाजिक क्षेत्र में काम करने में देश का अग्रणी राज्य है।

विकास की परिकल्पना को पूरी की गई। अब छत्तीसगढ़ में भय और आतंक का माहौल बनाया जा रहा है। राज्योत्सव में ये संकल्प लेना चाहिए कि जन-जन का विकास हो।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास बनाए गए छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471