देश -विदेशसियासत

स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आज लखनऊ में तिरंगा यात्रा निकालेगी ‘AAP’… संजय सिंह करेंगे अगुवाई…

75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP), स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) आयोजित करेंगे. पार्टी अधिकारियों के अनुसार तिरंगा यात्रा का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) करेंगे.

पार्टी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि AAP की तिरंगा यात्रा शनिवार यानी आज दोपहर 3 बजे शुरू होगी. स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शाम को होने वाली तिरंगा यात्रा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह समेत आप कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुरादाबाद में पार्टी के जिला कार्यलय में शुक्रवार को AAP कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी. यहां ये फैसला लिया गया कि जिले से सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मार्च में भाग लेने लखनऊ जाएंगे.

स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में निकालेंगे मार्च
पार्टी के प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक तिरंगा यात्रा लखनऊ के गांधी भवन के पास शहीद स्मारक से शुरू होकर हजरगंज के जीपीओ पर खत्म होगी. इससे पहले तिरंगा यात्रा पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में ये मार्च आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने में बलिदान दिया है.

बीजेपी ने दिल्ली में निकाली तिरंगा यात्रा
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को राजधानी में पार्टी कार्यलय में इसी तरह की तिरंगा यात्रा निकाली थी. ये मार्च राज्य महिला मोर्चा इकाई द्वारा आयोजित की गई थी. यात्रो का पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना. उन्होंने कहा कि ये यात्रा उन लोगों को करारा जवाब है, जिनके लिए देशभक्ति मजाक बन गई है.

संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज
आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ बस्ती जिले की हरैया विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक अजय सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पुलिस में छवि धूमिल करने का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस के अनुसार हजरतगंज कोतवाली में आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ भाजपा विधायक अजय सिंह की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. अजय सिंह ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि आठ अगस्त को आप सांसद संजय सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में मेरे (अजय सिंह) द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठाने संबंधी प्रपत्र का उल्लेख किया और कथित रूप से जल शक्ति मंत्रालय के घोटाले का उल्लेख किया.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471