देश -विदेश
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगी ये सुविधा, पर कहां… जानिए पूरी खबर

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों के महिला और पुरुष दोनों शिक्षक अब जैकेट पहनेंगे। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंज़ूरी मिल गई है। इसकी अगले शैक्षणिक सत्र से शुरुआत हो जाएगी। जैकेट पर एक नेम प्लेट भी लगी होगी जिसके ऊपर लिखा होगा राष्ट्र निर्माता। वैसे इससे पहले निगम निकायों, कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के लिए भी ड्रेस लागू किया जा चुका है। जैकेट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी से तैयार करवाया गया है। स्कूली शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह का कहना है कि यह शिक्षकों को पहचान दिलाने की कवायद है। शाह ने कहा ये पूरा ड्रेस कोड नहीं है, केवल एक जैकेट है जो डिजाइन करा रहे हैं. कई बार देखा है शिक्षक की पहचान नहीं हो पाती तो एक शानदार जैकेट जो बहनें साड़ी पर, भाई पैंट शर्ट पर पहन सकें या कुर्ते पर डाल सकते हैं।