छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार…परिवार से मिलने पहुंचा था…

दंतेवाड़ा। जिले के छोटे गुडरा कोटवार पारा से दो लाख के इनामी प्लाटून सदस्य माड़वी मुड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली संगठन के 26 नंबर प्लाटून का सदस्य अपने परिवार से मिलने ग्राम छोटे गुडरा कोटवार पारा आने की सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा सीआरपीएफ 195 बटालियन बड़े गुडरा एवं थाना कुआकोंडा की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा 26 नंबर प्लाटून सदस्य माड़वी मुड़ा को कल गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड में जेल दाखिल किया गया।

गिरफ्तार नक्सली माड़वी मुड़ा की निशानदेही पर एक नग 05 किलोग्राम का टिफिन बम एक नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 20 मीटर इलेक्ट्रॉनिक वायर एक नग पिटठू एवं एक जोड़ी नक्सली वर्दी बरामद किया गया।

गिरफ्तार नक्सली माड़वी मुड़ा कटेकल्याण पहुंच मार्ग पर कई स्थानों में रोड खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने की घटना में तथा वर्ष 2018 में कुकानार थाना के ग्राम जोगेरास में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।

Back to top button
close