देश -विदेश
आर्मी कैंप पर हमला : गृहमंत्री ने की जम्मू पुलिस से बात

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में आज जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख से बातचीत की तथा जम्मू में सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले से उपजे हालात का जायजा लिया। गृहमंत्री के कार्यालय से किये गए ट्वीट के अनुसार, फोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री ने जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में पुलिस महानिदेशक एस. पी. वैद्य से विस्तृत जानकारी मांगी है। ट्वीट में बताया गया है, ‘पुलिस महानिदेशक ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया । केन्द्रीय गृह मंत्रालय हालात पर करीब से नजर रखे हुए है।Ó अधिकारियों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने आज तड़के जम्मू के सुंजवान स्थित सैन्य शिविर पर हमला कर दिया। इसमें सेना के तीन कर्मी और एक सैन्यकर्मी की बेटी घायल हो गयी है।