Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
बड़ी खबर: इस राज्य में लॉकडाउन के दौरान खुलेंगी शराब की दुकानें…

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. कोरोनावायरस के बढ़ते कहर को देखने हुए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाने पर विचार हो रहा है. कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. इस बीच असम सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानों को कुछ घंटों तक खोलने का फैसला लिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक सरकारी आदेश में यह कहा गया कि असम में सोमवार से शराब की दुकानें, बॉटलिंग प्लांट आदि सीमित घंटों के लिए खुलेंगे.’ बता दें कि असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 और 1 शख्स की मौत हो चुकी है.