देश -विदेश
आर्मी कैंप आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

जम्मू। सेना कैंप के अंदर मौजूद आतंकियों को खदेडऩे के लिए ऑपरेशन तेज हो गया है। क्यूआरटी की चार टीमों को आर्मी कैंप के अंदर भेजा गया है। ऑपरेशन के लिए पैरा कमांडो को भी तैनात कर दिया गया है। आइएएफ के पैरा कमांडो को उधमपुर और सरसाव से जम्मू बुलाया गया है। उस घर को चारों ओर से घेर लिया गया है, जिसमें आतंकी छिपे बैठे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, एक जवान की बेटी भी हमले में घायल हो गई है। गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है। इस बीच आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उधमपुर और सरसवा से पैरा कमांडो को बुलाया गया।