छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती के लिये आवेदन अब केवल इस माध्यम से होगा जमा… अंतिम तिथि अब 7 अगस्त तक…

बलौदाबाजार। कोरोना संक्रमण के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों में प्रतिबंधात्मक आदेश के चलते आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती के लिए मंगाये गये आवेदक जमा करने की अंतिम तिथि अब 7 अगस्त 2020 तक कर दी गयीं हैं।

इच्छुक आवेदक पंजीकृत डाक के माध्यम से 17 जुलाई से लेकर 7 अगस्त 2020 तक कार्यालयींन समय सुबह 10.30 बजें से लेकर शाम 5.30 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन कार्यालय में आवेदन जमा कर सकतें हैं।



उल्लेखनीय हैं कि विगत दिनों एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन के अंतर्गत संचालित ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त 9 पदों पर भर्ती के लिए पात्र महिला अभ्यर्थियों से 31जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।जिनकी तिथि में आंशिक परिवर्तन किया गया हैं।

परियोजना की सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र कोहरौद 1 एवं कोहरौद 2, जामडीह, मरदा 1, कोयदा 1, चिचिरदा 1,बम्हनपुरी 1,खैन्दा 3 तथा खटियापाटी क्रमांक दो के रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Back to top button