BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस… प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या हुई 25… अब तक 10 हो चुकें है डिस्चार्ज…

कोरबा। छत्तीसगढ़ में तब्लीगी जमात का दंश कोरबा जिले का कटघोरा भुगतने लगा है। शनिवार देर रात फिर सात नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इससे पहले यहां नौ केस मिल चुके हैं। अकेले कटघोरा में संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है जो राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या की करीब दो तिहाई है। इन नए मामलों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित केस की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।
बता दें कि महाराष्ट्र के कामठी से कटघोरा की जामा मस्जिद में 16 जमाती आए थे, जिनमें से एक किशोर चार अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद इनके संपर्क में आए आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद सरकार ने कटघोरा को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया था।
पूर्व में जो आठ मामले पाए गए थे उनके परिवारीजनों और अति नजदीकी लोगों के 123 सैंपल जांच के लिए एकत्र किए गए थे। इन सैंपलों को हाई रिस्क माना जा रहा था। शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में सात नए पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका को बल मिला है।
कोरोना को लेकर कटघोरा के हॉट स्पॉट बनने के बाद प्रशासन ने बड़े पैमाने पर संक्रमित होने की आशंका से संदेहियों को होम क्वारंटाइन किया है। अब तक 4,284 लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा चुका है। कटघोरा कनेक्शन के बाद 77 लोगों को कोरबा के विभिन्न् क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है। कटघोरा में पिछले 72 घंटों से भी अधिक समय से कर्फ्यू जैसे हालात हैं। आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जा रही।
जमातियों को पनाह देने पर इमाम समेत 13 पर मुकदमा
कोरबा के कटघोरा की मस्जिद में मिले तब्लीगी जमात के 16 सदस्यों को पनाह देने पर मस्जिद के इमाम और एक स्थानीय कांग्रेस नेता समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि मस्जिद में एक जमाती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आए तब्लीगी जमात से जुड़े कटघोरा के ही आठ अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कटघोरा को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है।
महाराष्ट्र के कामठी के रहने वाले तब्लीगी जमात से जुड़े 16 लोग दो मार्च को कटघोरा के पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद पहुंचे थे। इन्हीं में से 16 वर्षीय किशोर सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इन लोगों ने 20 मार्च को ग्राम जुराली के मस्जिद में नमाज अदा कराई। इस मौके पर दावत का भी आयोजन किया गया, जिसमें भीड़ भी जुटी।
प्रशासन ने जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद आमीर, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के उपाध्यक्ष शेख इश्तियाक, पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता अश्फाक अली समेत 13 लोगों के खिलाफ धारा-188, 269, 270, 34, महामारी अधिनियम की धारा तीन के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोरोना मीटर छत्तीसगढ़
नए केस- 07
कुल संक्रमित- 25
ठीक हुए- 10
मौत- शून्य





