क्राइमदेश -विदेश

चोरों ने गैस कटर से काटा एटीएम, 25 लाख ले उड़े

भागलपुर। भागलपुर के इशाकचक थाना के बौसी रेल पुल के पास शुक्रवार की देर रात चोरों ने एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया। चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काट दिया और उसमें रखे 25.88 लाख रुपए ले गए। चोरों ने एटीएम का सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और उसके तार काट दिए। शनिवार सुबह लोगों ने एटीएम का शटर बंद देखा तो उन्हें आशंका हुई। शटर खोलकर देखा तो एटीएम कटा हुआ था। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद इशाकचक थानेदार राम एकबाल प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे। बैंक की एक्सपर्ट टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। बताया जाता है एटीएम में गार्ड नहीं था। इस कारण बदमाशों ने शटर गिरा कर वारदात को अंजाम दिया। शहर में पहले भी एटीएम तोड़ कर लूट की कोशिश की गई, लेकिन गैस कटर से एटीएम काट कर कैश लूटने की घटना पहली बार हुई है।

Back to top button
close