देश -विदेश

दिव्यांग सऊदी में मांगते है भीख, इसलिए नहीं भेज सकते हज… किसने कहा ऐसा

नई दिल्ली। दिव्यांगों को हजयात्रा की इजाजत न देने के आदेश के बाद एक दिव्यांग ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी कि उसकी अपंगता के चलते सरकार ने उसको हज करने की इजाजत नहीं दी, जो नियमों के खिलाफ है. दिव्यांगों को हज यात्रा की इजाजत न देने पर केंद्र ने अपनी सफाई पेश करते हुए हाईकोर्ट दिल्ली में अपना पक्ष रखते हुए सरकार ने कहा कि यह यात्रा उन्हीं के लिए है, जो शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम हैं।

केंद्र ने कहा कि ऐसे भी मामले समाने आए हैं कि कई दिव्यांग लोग वहां जाकर भीख मांगने लगते हैं। अल्पसंख्यक मंत्रालय ने अपने जवाब जेद्दा स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास की 2012 की सलाह का जिक्र किया, जिसमें कहा गया है कि दिव्यांगों की जांच सख्ती से होनी चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग वहां जांकर भीख मांगते पाए गए हैं, जो सऊदी अरब में प्रतिबंधित है।

यहाँ भी देखे – शादी का सामान खरीदने जा रहे सगे भाई ट्रक की चपेट में आए, गंभीर

Back to top button
close