
भिलाई : युवक को चाकू मारकर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवाजीनगर खुर्सीपार निवासी अमीत सिंह 23 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि 1 अगस्त को प्रार्थी घर का राशन लेने किराना दुकान गया था तथा चावल लेकर वापस पैदल आते समय 8.20 बजे रास्ते में काले रंग की मोटरसाइंकिल में में सवार सन्नी बारी 28 वर्ष पिता अरुण बारी निवासी जलेबी चौक छावनी भिलाई एवं निहाल सिंह उर्फ विक्की 23 वर्ष पिता जसवंत सिंह निवासी जलेबी चौक कैम्प 1 छाावनी भिलाई पीडि़त को देखकर रुकने को बोला तथा जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौचकर सन्नी बोला कि विक्की चाकू निकाल आज इसे नही छोड़ेगे।
जिसके बाद आरोपियों ने अपने पास रखे बटन चाकू से पीडि़त के पेट में प्राणघातक चोट पहुंचा मौके से भाग गए। मामले की रिपोर्ट पर खुर्सीपार थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट तथा 294,307,34 में अपराध कायम कर आरोपियों को पकडऩे थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की दो अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों के करीब 20 चिन्हाकित ठिकानों पर रात में ही दबिश दी गई। दोनों आरोपी शातिर है एवं दोनों ने अपना मोबाईल फोन बंद रखा था।
इसी दौरान मुखबीर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की आरोपी छत्तीसगढ़ से भागने के फिराक में पावर हाऊस रेलवे स्टेशन पर घूम रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल दोनों टीम सख्ते में आई और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़े। पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।