देश -विदेशवायरल

BJP विधायक ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां… बर्थडे पार्टी में सैकड़ों को खिलाई बिरयानी…

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकारें हरसंभव प्रयास कर रही हैं. केंद्र सरकार की ओर से देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. किसी भी समारोह के आयोजन पर पूरे देश में इस समय रोक लगी हुई है. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन (India Lockdown) के नियमों का उल्‍लंघन करने से भी पीछे नहीं हट रहे. ऐसा ही कर्नाटक (Karnataka) के तुरुवेकेरे (Turuvekere) के बीजेपी विधायक मसले जयराम (Masale Jayaram) ने किया. उन्‍होंने लॉकडाउन को ताक पर रखते हुए अपने गांव में जन्‍मदिन का जश्‍न जोरशोर से मनाया.

विधायक ने काटा केक, खिलाई बिरयानी

बीजेपी विधायक ने गांव में जन्‍मदिन पर बड़ा समारोह आयोजित किया. इसमें उन्‍होंने बाकायदा केक काटा. उनकी इस बर्थडे पार्टी में सैकड़ों लोग भी पहुंचे. इनमें बड़ी संख्‍या में बच्‍चे भी शामिल थे. इन सभी लोगों को विधायक ने बर्थडे पार्टी के तौर पर बिरयानी परोसी. उनकी इस बर्थडे पार्टी की फोटो भी सामने आई हैं. इनमें आयोजन स्‍थल पर बड़ी संख्‍या में एकत्र लोग दिख रहे हैं.

देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शुक्रवार को 7,500 के आंकड़े को पार कर गये और इस महामारी से अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं, हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से एक दिन पहले ‘लॉकडाउन’ को 30 अप्रैल तक बढ़ाने वाला पंजाब दूसरा राज्य हो गया.

21 दिन का है लॉकडाउन
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू किये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को और दो हफ्ते के लिये बढ़ाये जाने के संकेतों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 दिनों के लॉकडाउन पर राज्य सरकारों से उनके सुझाव मांगे हैं.

विभिन्न राज्यों द्वारा दर्ज किये गये एवं वहां से शुक्रवार शाम सात बजे तक प्राप्त आंकड़ों को संकलित कर तैयार किये गये पीटीआई के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस वायरस से अब तक 7,510 लोग संक्रमित हुए हैं और कम से कम 251 लोगों की मौत हुई है. जबकि 700 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गये और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम के अपडेट के मुताबिक अब तक 6,761 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 206 लोगों की मौत हुई है.

Back to top button
close