छत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : नगर निगम के दो उपायुक्त के साथ चार अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल…

रायपुर। रायपुर नगर निगम प्रशासन ने दो उपायुक्तों के साथ ही चार अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल करते हुए नईपदस्थापना सूची जारी कर दी है।
निगम मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटिक राजस्व बाजार एवं नजूल विभाग, विधि, जनगणना, निर्वाचन, जनसूचना अधिकारी को बाजार एवं नजूल विभाग के प्रभार से मुक्त करते हुए शेष प्रभार यथावत रखा गया है। इसी तरह उपायऊकत आरके डोंगरे मुख्यालय को बाजार, नजूल शाखा, पीएमएवॉय, बीएसयूपी एवं अन्य सभी आवा योजना के आवासों के आवंटन, वसूली कार्य, सभी विभागों के तटिल, विवादित बकाया राजस्व की वसूली हेतु प्राधिकारी कार्य, विभागों से प्रकरण प्राप्त होने पर आरआरसी के माध्यम से भू-राजस्व की भांति वसूली का कार्य संपादित करेंगे।
इसी तरह जोन क्रमांक 5 के आयुक्त अरूण धु्रव को जोन आयुक्त के प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें मुख्यालय में संलग्र किया गया है। इसके अलावा उन्हें नोवल कोरोना के तहत वितरित होने वाले खाद्यान्न वितरण के कार्य में यूएस अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर के सहयोग के लिए लगाया गया है। कार्यपालन अभियंता संतोष पांडेय प्रभारी अधीक्षण अभियंता मुख्यालय को प्र. अधीक्षण अभियंता मुख्यालय के प्रभार से मुक्त कर जोन आयुक्त 5 बनाया गया है। रघुमणी प्रधान प्र. कार्यपालन अभियंता एसबीएम मुख्यालय को वर्तमान मूल कार्य एवं अन्य प्रभार सहित प्र. कार्यपालन अभियंता जोन क्रमांक 7 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विनोद चतुर्वेदी सहायक अभियंता प्र. कार्यपालन अभियंता जोन क्रमांक 7 को जोन क्रमांक 7 प्र. कार्यपालन अभियंता के प्रभार से मुक्त कर सहायक अभियंता उद्यान विभ्भाग मुख्यालय में पदस्थापना दी गई है।

Back to top button
close