छत्तीसगढ़

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : शराब समझकर पी गया सेनेटाइजर…अब…

भिलाई। लाकडाउन के बाद प्रदेश में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद है, शराबी अपने नशे के लिए तरह तरह की हथकण्डे अपना रहे हैं । शराब पीने की तलब उन्हें यम द्वार तक भी ले जाने की आगन्तुक दिखाई दे रहा है।
कुछ ऐसा ही मामला भिलाई शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में देखने को मिला है, यहां के रहने वाले सफाई कर्मचारी छोटू शराब समझकर सिनेटाइजर पी गया जिसके बाद उसकी स्थिति बिगडऩी शुरू हुई , वार्ड 70 के पार्षद दिनेश यादव की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। समय रहते डॉक्टरो की मदद से उसका उपचार कर स्थिति पर कंट्रोल पा लिया गया। छोटू की स्थिति अभी सामान्य है। गौरतलब हो कि राजधानी रायपुर के बासटाल इलाके में रहने वाले आदतन शराबी तीन युवकों ने स्प्रिट पी लिया था ,और उन तीनों की मेकाहारा में मौत हो गई थी।

Back to top button
close