क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : किस बात से नाराज थे ये भाई-बहन…कि बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की ही कर दी जमकर पिटाई..जानें पूरी खबर

जगदलपुर। बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलर में स्थित सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर दीपक कुमार को लोन पास नहीं होने से नाराज गांव के ही रहने वाले दो भाई-बहनों ने जमकर पिटाई कर दी है। मारपीट का यह पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मारपीट की घटना के बाद असिस्टेंट मैनेजर दीपक कुमार ने बड़ाजी थाना में दोनो भाई-बहन मीनाक्षी यादव और शंकर के विरूध्द रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेलर निवासी मीनाक्षी यादव और शंकर ने सेंट्रल बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया था। लेकिन लोन के लिए जरूरी कागजात नही होने और डिफॉल्ट आने से लोन क्लियर नहीं हो पाया। जिससे नाराज दोनों भाई बहन आज सुबह बैंक पहुंचे और उसके बाद असिस्टेंट मैनेजर दीपक कुमार पर हाथापाई शुरू कर दी। शंकर ने मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी मारपीट का पूरा वाकया बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल बड़ाजी पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 452, 323, 294, 186 और 32 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने की बात कही है। (एजेंसी)

Back to top button
close