
रायपुर। आरक्षकों के साथ मारपीट करना एक एएसआई को महंगा पड़ गया कि एसपी ने उन्हे सस्पेंड कर दिया। आमासिवनी स्थित पुलिस क्वार्टर में रहने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद सुलझाने के लिए बैठक हुई जहां एएसआई नागेन्द्र सिंह यादव आवेश में आ गया और पड़ोस में ही रहने वाले दो सिपाहियों की जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि एएसआई की इस कारगुजारी में उसका साथ उसके बेटों ने भी दिया। उन्होंने भी पिता का बराबर साथ देते हुए कोतवाली थाना में पदस्थ गणेश राम साहू और गंज थाना में पदस्थ नरेन्द्र कुमार पाण्डेय की पिटाई कर दी।
इसके बाद दोनों पक्षों ने थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई। मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से हुई तो एसपी ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एएसआई नागेन्द्र सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया।
यह भी देखे –देखें वीडिया, अवैध संबंध का आरोप, युवती से मारपीट काट डाले बाल