छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : इन क्षेत्रों में सब्जी, फल और अनाज की दुकानें सिर्फ 2 घंटे ही खुलेगी…समय होगा सुबह 10 से 12 बजे तक

कोरबा। कटघोरा नगरीय क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के कारण कटघोरा शहर को पूर्णत: लाक डाउन किया गया है। इसके साथ ही नगर पालिका दीपका, नगर पंचायत छुरीकला और नगर पंचायत पाली की सीमा क्षेत्र में आवश्यक चीजों की आसानी से पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये सब्जी, फल, अनाज आदि की दुकानों के खुलने का समय संशोधित किया गया है। अब सब्जियों, फल, अनाज, मोबाईल रिचार्ज सहित चिकन.मटन एवं मछली की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। बीज-खाद एवं कीटनाशकों की दुकानों के साथ मोबाईल रिचार्ज आदि सेंटर भी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। शहर की दूध डेयरियॉं और मिल्क पार्लर सुबह साढ़े छह बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक खुले रहेंगे। इस अवधि में ग्राहकों को सामान खरीदने के दौरान कोरोना वायरस को रोकने संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। ग्राहकों के बीच एक-एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी। कलेक्टर किरण कौशल ने दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने और दुकानों पर लोगों की भीड जमा करने की स्थिति में ऐसी दुकानों को तत्काल बंद कराने के निर्देश भी जारी किये हैं। (एजेंसी)

Back to top button
close