बजट : पढ़ाई में रुचि बढ़ाने क्या कर रही सरकार, जानिए लैपटॉप पर क्या कहा सीएम ने

रायपुर। विधानसभा में आज पेश हुए बजट में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने युवाओं और खासकर छात्र वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की है। सीएम ने राज्य में 17 हजार स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप देने के लिए 60 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अपने बजट भाषण के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के छात्रों को अब सेटेलाइट के जरिए पढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे छात्रों को पढ़ाई उनकी रूचि बढ़ जाएगी। सीएम ने प्रदेश के 45 महाविद्यालयों में सेटेलाइट के जरिए पढ़ाई कराने को मंजूरी दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सात नए आईटीआई केंद्र खोलने का भी ऐलान किया है। इतना ही नहीं स्कूली छात्रों के लैपटॉप के जरिए पढ़ाई पर जोर दिया जाएगा। प्रयास स्कूल के छात्रों को लैपटॉप देने का प्रावधान किया गया है। स्कूल व कॉलेज की छात्रों के लिए सौगात देते हुए ऐलान किया गया है कि प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज में सेनेटरी नेपकिन की मशीन लगाई जाएगी। दंतेवाड़ा में सिटी एजुकेशन की स्थापना ने स्कूली शिक्षा के लिए 12 हजार 475 करोड़ का प्रावधान किया है। पंडित रविशंकर विवि के लिए 31 करोड़ का प्रावधान बजट में है।