छत्तीसगढ़
बजट : जशपुर, कोरबा, छुईखदान, कुरूद, महासमुंद, गरियाबंद में खोल जाएंगे कृषि महाविद्यालय

रायपुर। विधानसभा में पेश बजट में सीएम ने छात्रों को भी बड़ी सौगात दी है। सीएम ने छह नए कृषि महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जशपुर,कोरबा, छुईखदान, कुरूद, महासमुंद, गरियाबंद में कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे। साथ ही सीएम ने कृषि स्नातकों के लिए नई योजना चलो गांव की ओर की घोषणा की है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के आधुनिकीकरण के लिए 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।