छत्तीसगढ़
बजट में बड़ी घोषणा : मजदूरों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

रायपुर। शनिवार को विधानसभा में पेश हो रहे बजट में मुख्यमंत्री ने मजदूरों के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके तहत अब सीएम ने सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा मजदूरों के लिए कैशलेस इलाज शुरू करने का प्रावधान किया। साथ ही असंगठित श्रमिक कल्याण बोर्ड के लिए राशि को 19.25 करोड़ से बढ़कर 29.25 करोड़ किया गया है। सीएम ने अपने बजट भाषण में अगले वर्ष प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 10 लाख परिवारों को कवर करने का प्रावधान किया है। इसके अलावा आम आदमी बीमा योजना व अटल खेतिहर बीमा योजना के जीवन बीमा कवर की राशि को आकस्मिक मृत्यु के मामले में 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 4 लाख रुपए किया गया है। इसके साथ ही प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने पर 2 लाख तक देने का प्रावधान किया गया है।