देश में 4784 से ज्यादा हुई कोरोना मरीजों की संख्या… PM मोदी आज लॉकडाउन बढ़ाने पर सांसदों से करेंगे बात…

भारत समेत दुनिया भर के देशों में कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर जारी है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 4784 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है. हालांकि अबतक 325 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1000 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 64 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 508 केस सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. कई राज्यों के सीएम ने इसकी मांग की है. हालांकि, अभी तक केंद्र ने कोई फैसला नहीं लिया है. इस बीच पीएम मोदी आज 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों से लॉकडाउन आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे.
सरकारी सूत्रों ने हालांकि कहा कि कई विशेषज्ञ और राज्य सरकारें कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार से 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं. केंद्र सरकार भी इस दिशा में विचार कर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है जो 25 मार्च से शुरू हुआ था.