छत्तीसगढ़स्लाइडर

केन्द्रीय गुणत्ता एवं अनुसंधान प्रयोगशाला का लोकार्पण और तीन दिवसीय गुणवत्ता प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ…लैब की महत्ता और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता कायम रखते हुए लोगों के विश्वास पर खरा उतरें-ताम्रध्वज साहू

रायपुर। लोक निर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज सिविल लाईन स्थित सिरपुर भवन परिसर में नवनिर्मित केन्द्रीय गुणवत्ता एवं अनुसंधान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग से संबद्ध 120 इंजीनियरों के लिए आयोजित तीन दिवसीय गुणवत्ता प्रशिक्षण का शुभारंभ भी किया।

साहू ने प्रयोग शाला में स्थापित आधुनिक उपकरणों का अवलोकन करने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने विभागीय इंजीनियरों से कहा कि लैब की महत्ता और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता कायम रखते हुए लोगों की विश्वास पर खरा उतरना है।



साहू ने कहा कि अच्छे अधिकारी की पहचान उनके अच्छे कार्यों से होती है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने और जन आकांक्षाओं के अनुरूप लोगों की आवश्यकता के आधार पर सड़क, भवन, पूल, आदि निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह प्रयोग शाला उनके कार्यो से जुड़ा है। यहां भवन, सड़क, पूल निर्माण से संबंधित सामग्रियों-मिट्टी, गिट्टी, सीमेंट, छड़, ईट, रेत, लोहा, डामर आदि का वृहद परीक्षण किया जाएगा।


WP-GROUP

साहू ने राज्य सरकार का राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से उपयोग में नहीं लाए जा रहे एवं खाली पड़े शासकीय भूमि पर कॉमर्शियल कॉम्लेक्स बनाकर आय के साधन सृजित करने पर भी जोर दिया।

उन्होंने शीघ्र ही प्रदेश के सभी कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेने और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूरे प्रदेश में सड़क मार्गों से दौरा कर सड़कों, भवनों, पूलों की स्थिति का जायजा लेने की बात कही।

लोकार्पण एवं प्रशिक्षण समारोह को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अनिल राय और प्रमुख अभियंता डी.के. अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और लैब स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

यह भी देखें : 

राज्य को बनाया कंगाल…भूपेश बहाना न बनाए, माने राज्य के अंश का 620 करोड़ रूपए नही है देने के लिए…भाजपा का सवाल रेल कॉरिडोर हटाकर क्या रेड कॉरिडोर को प्रोत्साहन तो नही दे रही…

Back to top button
close