छत्तीसगढ़सियासत

2018 चुनाव में नकारे जाने के बाद कांग्रेसी CD देखकर करेंगे टाइम पास: कौशिक

रायपुर। सेक्स सीडी कांड में कांग्रेस द्वारा लगातार भाजपा को घेरे जाने के बाद गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि जिस तरह डूबते को तिनके का सहारा मिल जाता है वैसे ही कांग्रेस फर्जी सीडी के सहारे राजनीति की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए सत्ता में वापसी का ख्वाब पाले हुए है जो कभी पूरा नहीं होगा। कौशिक ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता विकास देखती है जबकि कांग्रेस के लोगों की रुचि ऐसे सीडी देखने में है,



उन्हें आगामी चुनाव में जनता द्वारा फिर नकार दिये जाने के बाद खाली समय का उपयोग वे इसी तरह के सीडी देख कर सकते हैं। कौशिक ने कहा कि सीबीआई की जांच को प्रभावित करने की कांग्रेसी नेताओं के बयानबाजी की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे समय जब जांच जारी है तब उसका राजनीतिकरण करना निंदनीय है। कौशिक ने कांग्रेस प्रभारी पुनिया को आगाह किया की जनता का दिल विकास कार्यों से जीत कर सरकार बनाई जाती है, न कि प्रेसवार्ता में कोरी बयानबाजी से।

यह भी देखे – SEX CD कांड: रिंकू खनूजा की हत्या राजनीतिक, सुप्रीम कोर्ट के जज से कराई जाए जांच, भाजपाईयों को बचाने रची गई साजिश

Back to top button
close