छत्तीसगढ़सियासत

किसानों के लिए खुला बजट में पिटारा, पशुओं के लिए शुरू होगी एंबुलेंस योजना

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपने बजट भाषण में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए 13,480 करोड़ रु दिए, जो पिछले बजट से 29 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि खेत-खलिहान से लेकर किसान के घरों तक समृद्धि के तार जोड़े हैं. उन्होंने कहा कि 14 सालों में प्राकृतिक वजहों से आए संकट के दौरान किसानों की भरपूर मदद सरकार ने की. वहीं फसल बीमा प्रीमियम के लिए 136 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। सीएम रमन सिंह ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय 92 हजार 35 रुपए अनुमानित है. उन्होंने कहा कि 2,957 करोड़ रु. का प्रावधान कृषि ज्योति योजना के लिए किया गया है. वहीं सौर सुजला योजना के लिए 51 हजार सोलर पम्प स्थापित किए जा रहे हैं. इसके लिए बजट में 631 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। सीएम रमन ने 6 नवीन कृषि महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘चलो गांव की योजना’ के लिए एक करोड़ रुपए, 30 पशु औषधालयों के उन्नयन के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। वहीं 108 की तर्ज पर पशुओं के लिए एम्बुलेंस योजना शुरू की जाएगी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471