छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- धान खरीदी की बचत राशि किसानों को शीघ्र प्रदान करें राज्य सरकार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के किसानों को धान खरीदी की बचत राशि 685 प्रति क्विंटल शीघ्र प्रदान करने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से की है।

सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संकट के चलते किसानों की भी दशा बेहद खराब हो गई है। इलाज,दवा, रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए राशि जुटाने उनके पास कोई दूसरा विकल्प इस दौरान नहीं है।

अत: सरकार को चाहिए कि वादे के मुताबिक उनके खातों में अंतर की राशि शीघ्रता से ट्रांसफर कर दिए जाएं ताकि इस बुरे दौर में किसान परिवार थोड़ी निश्चितता के साथ जीवन यापन कर सके।

सरकार ने प्रदेश के 18 लाख 45 हज़ार किसानों को अपने वादे 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की जगह अभी प्रति क्विंटल 1835 और 1815 ही प्रदान किया है।

सरकार ने अंतर की राशि देने बजट में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 5100 करोड रुपए का प्रावधान किया है। जब बजट स्वीकृत है तो किसानों को अंतर की राशि 685 प्रति क्विंटल भेजे जाने में विलंब नही होना चाहिए।

Back to top button