छत्तीसगढ़
सौगात : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत सचिवों, कोटवारों और रोजगार सहायकों का बढ़ा मानदेय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने बजट भाषण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत सचिवों, कोटवारों और रोजगार सहायकों को मानदेय बढ़ोतरी की सौगात दी है। इसके तहत अब पंचायत सेवकों को मिलेगा 5200-20200 का ग्रेड पेड मिलेगा। वहीं कोटवारों और रोजगार सहायकों का भी मानदेय बढ़ेगा। इसके तहत 15 साल सेवा पूरी करने वाले पंचायत सचिवों को 5200 से 20200 ग्रेड पे दिया जायेगा। 15 साल से कम सेवा करने वाले वर्तमान वेतन के साथ-साथ 1500 रुपये का विशेष भत्ता दिया जायेगा। मितानिनों के लिए भी मुख्यमंत्री ने नया प्रावधान किया है। रोजगार सहायकों को 4650 से 6000 रुपये किया गया।