पुनीत गुप्ता थाने में पेश नहीं हुए …पुलिस फिर जारी कर सकती है नोटिस…

रायपुर। डीकेएस अस्पताल में करोड़ों की हेराफेरी एवं दस्तावेजों में गड़बड़ी करने के मामले में फंसे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता कल शुक्रवार को भी गोलबाजार थाने में पेश नहीं हुए। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि पुलिस फिर डॉ. गुप्ता को नोटिस जारी कर सकता है।
ज्ञात हो कि पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है, लेकिन गोलबाजार थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए पूर्व में डॉ. गुप्ता को कई बार नोटिस जारी कर चुकी है। लेकिन नोटिस जारी होने के बाद डॉ. गुप्ता थाने नहीं पहुंच रहे हैं। थाने में पेश होने का कल अंतिम दिन था लेकिन डॉ. गुप्ता कल भी थाने नहीं पहुंचे। हालांकि उनके वकील ने पुलिस को जरूर जानकारी दी है कि डॉ. गुप्ता जल्द ही थाने में पेश होंगे।

इधर सूत्रों के अनुसार पुलिस का इस मामले में कहना है कि पुनीत गुप्ता को जो अग्रिम जमानत मिली है इससे संबंध उनके पास कोई भी आदेश नहीं आया है। हम विधिवत नोटिस देते आ रहे हंै। कल भी उन्हें नोटिस देकर पेश होने को कहा गया था लेकिन वे नहीं आए। पुलिस अब डॉ. गुप्ता को फिर से नोटिस देने की तैयारी में है और इस नोटिस के बाद डॉ. गुप्ता को दो दिन के अंदर थाने में पेश होने कहा जाएगा।
यह भी देखें :





