Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: द्रोणिका के असर से बदला मौसम… कई जगह पर हो रही बारिश… आज भी…

रायपुर। मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है, उसके मुताबिक बिलासपुर रायपुर और दुर्ग संभाग सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी। बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में शनिवार की सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। दोपहर के वक्त रायपुर और दुर्ग संभाग में भी अचानक से मौसम बदला और घने बादल छा गए।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक एक द्रोणिका बनी हुई है। लिहाजा बीच-बीच मे बादल छा रहे हैं जिससे बारिश की स्थिति बनी हुई है। हालांकि दिन में तेज धूप की स्थिति रहेगी वहीं शाम को अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे हालात में दो तरह के मौसम का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम ने ली करवट, तेज बारिश

दुर्ग जिले में शुक्रवार की रात अचानक मौसम ने करवट ली। मौसम में दो दिन से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुबह तेज धूप के बाद दोपहर में आसमान में बादल छाए रहे। शुक्रवार की रात भिलाई में तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई। वहीं दुर्ग के कुछ क्षेत्र में लगभग पांच मिनट तक बूंदाबांदी हुई। बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन शनिवार को तेज धूप के कारण लोगों को उमस से काफी परेशान होना पड़ा। शुक्रवार को अधिकतम डिग्री 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी। बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/04/मौसम-सारांश-04.04.2020.pdf” title=”मौसम सारांश 04.04.2020″]

Back to top button