Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : बेवजह घूम रहे लोगों ने बढ़ा दी अफसरों की चिंता…अगले 48 घंटे हो सकते हैं कर्फ्यू जैसे हालात…

रायपुर। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी सख्ती बरतने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि जिले में शनिवार शाम 4 बजे से दो दिनों के लिए कफ्र्यू जैसे हालात बन सकते हैं।
जिला प्रशासन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शहर की स्थिति देखने के लिए आज एसएसपी-कलेक्टर और वरिष्ठ अफसरों ने शहर में भ्रमण कर शहर के हालातों का जायजा लिया है। सडक़ों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ जहां पुलिस सख्ती बरत रही है तो वहीं अब जिले में कफ्र्यू जैसे हालात बन सकते हैं। आवश्यक कार्य निपटाने के लिए प्रशासन ने वैसे भी लोगों को काफी छूट दे रखी है। लेकिन चंद लोग इस छूट का गलत फायदा उठाते हुए सडक़ों पर बेवजह घूमने निकल रहे हैं। इन चंद लोगों की गलती की सजा काफी भयावह हो सकती है और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। लिहाजा इस स्थिति से निपटने एक तरह से अघोषित कफ्र्यू लागू हो सकता है। इसका प्रायोगिक परीक्षण आज शाम 4 बजे से ही किया जा सकता है जो कि आने वाले दो दिनों के लिए हो सकती है। केन्द्रीय गृहसचिव अजय भल्ला द्वारा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराए जाने का पत्र मिलने के बाद से ही आला अफसरों की चिंताएं बढ़ गई हैं। लिहाजा शनिवार शाम 4 बजे से कफ्र्यू जैसे हालात बन सकते हैं, इस दौरान सडक़ों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ अब और ज्यादा सख्त और त्वरित कार्यवाही होगी।

Back to top button
close