छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस जवानों, आम नागरिकों को सामाजिक कार्यकर्ता बांट रहे दूध…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और अत्यावश्यक सेवा से जुडे अधिकारी-कर्मचारियों तथा जरूरतमंद लोगों को स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से लगभग अब तक एक हजार लीटर दूध पिलाया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिजवी के द्वारा एन.वी. मार्बल के प्रोप्राइटर विवेक जैन के सहयोग से शहर के पेटी लाइन, नयापारा, राजातालाब, संजय नगर, बैजनाथपारा, छोटापारा, रहमानिया चौक, बैरन बाजार के साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों एवं आम नागरिकों को निरंतर दूध वितरित किया जा रहा है। विगत एक सप्ताह में लगभग 1000 लीटर से ज्यादा दूध वितरित किया जा चुका है। दूध वितरण के कार्य में अधिवक्ता शाहिद सिद्दीकी, अशरफ हुसैन, काशिफ रहमान, रउफ रजा, वक्फ बोर्ड के कर्मचारी जावेद अख्तर, इकबाल अहमद, मो तारिक अशरफी, मो अब्दुल रहीम मो आमिर के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Back to top button
close