Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर: अब 30 अप्रैल तक नहीं बुक कर सकेंगे एअर इंडिया की टिकट… कंपनी ने दी ये जानकारी…

नई दिल्ली. सरकारी विमान कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने 30 अप्रैल तक अपने सभी डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है. फिलहाल कंपनी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown in India) के बाद की स्थि​ति पर ध्यान दे रही है. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले पर नजर रखे हुए हैं.

सीविल एविएशन ने क्या कहा था?
इसके पहले गुरुवार को सीविल एविएशन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा था कि 14 अप्रैल के बाद किसी भी तारीख के लिए विमान कंपनियों टिकटों की बिक्री शुरू कर सकती हैं. 25 मार्च को देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन शुरू हुआ था, जोकि 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.

पे कट को लेकर पाइलटों का विरोध

इस बीच शुक्रवार को एअर इंडिया के पाइलट यूनियन ने कर्मचारियों की सैलरी में 10 फीसदी की कटौती का विरोध किया है. यूनियन ने कहा, कंपनी का यह फैसला ‘असमान’ है. पाइलट यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस अपील का भी हवाल दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से कर्मचारियों की सैलरी नहीं काटी जाए.

एअर इंडिया CMD को लिखा लेटर
एअर इंडिया के पाइलटों ने कंपनी के CMD एक लेटर भी लिखा है. इसमें उन्होंने कहा, ‘अलाउंस में 10 फीसदी कटौती करने के फैसले में निदेशकों ओर मैनेजमेंट एग्जीक्युटिव्स ने चालाकी से अपना आप को काफी हद तक बचा लिया है. उनके अलाउंस बेहद ही कम है. अलाउंस में यह कटौती असमान है और इसमें अस्वीकार करते हैं.’

Back to top button
close