क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : दिनदहाड़े 26.50 लाख की ठगी का फरार चौथा आरोपी गिरफ्तार… जांच में जुटी पुलिस…जानें क्या है पूरा मामला…

रायपुर। ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया है। नंदन स्टील फैक्ट्री के सुपरवाइजर धीरेंद्र मिश्रा से सुंदरनगर मेन रोड पर दिनदहाड़े 26 लाख 50 हजार ठगी कर फरार आरोपी हेमंत सिंह यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की गिरफ्तारी विधानसभा क्षेत्र से की गई। वारदात को अंजाम देने वाले एक अन्य आरोपी हरीश सेन की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।
गौरतलब है कि नवंबर 2019 में क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर नंदन स्टील के सुपरवाइजर धीरेंद्र मिश्रा को सुंदरनगर मुख्य मार्ग पर दो अज्ञात बाइक सवारों को रोककर जांच के बहाने 26 लाख 50 लाख रुपए से भरे बैग लेकर आरोपी भाग निकले थे। तफ्तीश के दौरान ठगी में शामिल अंकित मिश्रा को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के नैनी और चन्द्रशेखर तल्लोली को बडोदरा, गुजरात से गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि इस पूरे घटनाक्रम का प्लान नंदन स्टील के कैशियर आनंद सिंह ठाकुर ने बनाया था। उसी के कहने पर पांच लोगों ने मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं अंकित ने ठगी के पैसों से पार्षद चुनाव लडऩे का प्लान बनाया था। पुलिस ने अंकित मिश्रा, चंद्रशेखर तल्लोली, आनंद सिंह ठाकुर को नकद 8 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि हेमंत सिंह यादव व हरीश सेन फरार थे। दोनों बदमाशों के पास ही 18 लाख रुपए थे। गुरूवार को विधानसभा इलाके में हेमंत के आने की सूचना पर पुलिस ने उसे धरदबोचा है।

Back to top button
close