क्राइमछत्तीसगढ़

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से होटल में शराब बेचते मालिक और कर्मचारी गिरफ्तार… नगद और शराब जब्त

रायपुर। शहर के रिंग रोड नंबर—2 के एक होटल में होटल के मालिक और कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की मुखबिरी पर पुलिस ने हमराह स्टाफ के पास घेराबंदी कर दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। होटल कर्मचारी द्वारा अपने लेबर के कमरे में अवैध रूप से शराब और बीयर रखकर आने—जाने वाले लोगों को बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे में पाई गई अवैध शराब की बोतलों में एक बोतल ब्लेंडर प्राइड, 3 बाटल रॉयल स्टेज , 8 बोतल किंगफिशर बियर, 13 बोतल काल्र्सबर्ग बियर,जिसकी कुल मात्रा 18750 लीटर इसकी कुल कीमत 7670 रुपए और बिक्री रकम शिवकुमार जयसवाल से 30,300 ,सुनील कुमार से 39,700 रूपए कुल 77670 रूपए जब्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

Back to top button
close