देश -विदेश

सीआईडी अफसर ने मांगी इच्छा मृत्यु, जानें पूरी खबर

रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक सीआईडी अफसर ने मामला नहीं निपटने से दुखी होकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। अफसर सालों बाद भी न्याय नहीं मिलने से दुखी है। अब अफसर ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, डीजीपी सहित तमाम लोगों को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। ये पूरा मामला मध्य प्रदेश सीआईडी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अमर सिंह से जुड़ा हुआ है। दरअसल, छह जनवरी 2006 में भोपाल पुलिस के तत्कालीन सीएसपी दिलीप सिंह तोमर ने एएसआई अमर सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में विधायक विश्राम गृह से गिरफ्तार किया था। इस मामले में 12 अगस्त 2014 में जिला कोर्ट ने अमर सिंह को दोषमुक्त कर दिया गया है। दोषमुक्त होने के बावजूद अमर सिंह की विभागीय जांच का आज तक निराकरण नहीं किया गया है। अमर सिंह ने रिश्वत के मामले को झूठा बताते हुए तत्कालीन पुलिस अधिकारियों की तमाम जगह शिकायतें भी की है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों से लेकर तमाम जगहों पर शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से तंग आकर अमर सिंह ने इच्छा मृत्यु की मांग की है।

Back to top button
close