क्राइमछत्तीसगढ़

महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ खाया ज़हर, तीनों की मौत

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक इलाके से एक हृदयविदारक खबर प्रकाश में आई है। जहां ग्राम बरभांठा में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खा लिया। जिसके बाद पुलिस तथा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को गंभीर अवस्था में नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मां फुलेश्वरी और छोटी बेटी अदिति की मौत हो गई।

12 वर्षीय अनिशा को गंभीर अवस्था में बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया था,जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। इधर जिले के पुलिस अधीक्षक ने घटना पर गंभीरता से जांच करने की बात कही। फिलहाल नवागढ़ पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

यह भी देखें – जानें कहां की है ये महिलाएं जो 70 साल में भी दिखती हैं 17 की है

Back to top button
close