क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : घर में मिली पति-पत्नी की लाश… हत्या या आत्महत्या… जांच में जुटी पुलिस

दंतेवाड़ा। विश्व में जहां इन दिनों कोरोना वायरस की महामारी के बीच लोग दहशतजदा जिंदगी जी रहे हैं वहीं नगर के चौक में पाथरास इलाके के एक दंपत्ति की अचानक हुई मृत्यु की खबर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर विवेचना कर रही है। पति पत्नी की हत्या हुई है, या उन्होंने आत्महत्या की है इसकी जांच जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामला स्पष्ट है। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 में पातरास मोहल्ले में रह रहे उक्त दंपत्ति की मृत्यु की खबर सुनते ही आसपास के क्षेत्र में गमी का वातावरण बन गया। पुलिस द्वारा परिजनों एवं मकान मालिक से संपर्क कर उक्त घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है। (एजेंसी)

Back to top button
close