क्राइमछत्तीसगढ़

सरेराह पकड़ा युवती का हाथ, फिर हुआ यह हाल…पढें पूरी खबर

कोरबा। बीच सड़क पर एक युवक को युवती का हाथ पकड़ना महंगा पड़ गया। इसकी शिकायत युवती ने अपने परिजनों से की तो उसके परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई भी कर दी। युवक खुद को बचाने मदरसे घुस गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाना ले आई।
यह पूरा मामला टीपी नगर रेलवे क्रासिंग चौक का है जहां पर गन्ने का रस बेचने वाले युवक की बुरी नजर काफी समय से वहीं के एक निजी दुकान में कार्यरत युवती पर थी।

वह हर दिन उस युवती का पीछा किया करता था और जब युवती देर शाम को बस स्टैंड की ओर गई तब आरोपी युवक भी वहां आ धमका और लड़की का हाथ पकड़कर उससे बदसलूकी करने लगा। अपने साथ हो रहे छेडख़ानी से घबराई लड़की ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दे दी, जिसके बाद बस स्टैंड आकर परिजनों आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी। वहां खड़े तमाशबीनो ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद उस युवक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत युवक पर मामला दर्ज कर लिया है।

यहाँ भी देखे – बीच सड़क पर महिलाओं के सामने ही गंदी हरकत कर रहा था शख्स

Back to top button
close